‘जैकेट बेचकर टिकट का खर्च वसूलेगा!’ दिलजीत दोसांझ ने महिला को दी अपनी जैकेट

हाल ही में दिल्लीवाले तब मस्ती में झूमने लगे जब उनके शहर फेमस पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने स्टेज परफॉर्मेंस दी और अपने गानों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस शो में सैकड़ों लोग जमा हुए, सबके लिए ये रात बेहद खास थी क्योंकि उनके सामने उनका फेवरेट सिंगर परफॉर्म कर रहा था, पर एक महिला के लिए ये रात सबसे स्पेशल साबित हुई क्योंकि दिलजीत ने परफॉर्म करते हुए अपनी जैकेट उस महिला को गिफ्ट कर दी. पर जितनी इमोशनल वो महिला नहीं थी, उससे कहीं ज्यादा भावुक उसका पति हो गया जो जैकेट (Diljit Dosanjh gift jacket to woman husband get emotional) पाकर फूट-फूटकर रोने लगा. उसे रोते देख लोग कन्फ्यूज हो गए और अलग-अलग तरह के तर्क पेश करने लगे. अब उस शख्स के रोने पर खूब कयास लगाए जा रहे हैं.

ट्विटर अकाउंट @khurpenchh पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh show Delhi) के कार्यक्रम से जुड़ा है. बीते दिनों दिलजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम किया जिसमें सैकड़ों लोग जमा हुए थे. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम से जुड़े कई वीडियोज और फोटोज को भी शेयर किया जिसे देखकर हर कोई दिलजीत और उनके स्टारडम का दीवाना हो गया.

महिला को गिफ्ट में मिली जैकेट
पर इस बीच एक महिला और उसके पति की खूब चर्चा हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिलजीत ने स्टेज से एक महिला को अपनी जैकेट गिफ्ट की. उस वक्त दिलजीत स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. सबसे आगे एक महिला खड़ी थी, पीछे उसका पति था. हालांकि, इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि वो शख्स महिला का पति ही है. सोशल मीडिया पर उसे पति ही बताया जा रहा है. दिलजीत की जैकेट वहां मौजूद लोग उस महिला तक पहुंचाने लगे तो उसके पीछे खड़ा शख्स इतना ज्यादा भावुक हो गया कि वो फूट-फूटकर रोने लगा. उसे रोते देख लोग भी कयास लगाने लगे कि आखिर वो क्यों रो रहा है.

वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो वायरल हो रहा है, इसे 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये शख्स पक्का जैकेट बेचकर टिकट के पैसे वापिस ले लेगा. एक ने कहा कि ये शख्स इमोशनल तो ऐसे हो रहा है जैसे दिलजीत ने उसकी पार्टनर को डेट पर बुलाया है. एक ने कहा- “इतनी खुशी तो गरीब को कंबल मिलने पर भी नहीं होती,,जितना ख़ुशी इसके पति को हो रही है!” एक ने कहा- “पत्नी को कलेक्टर बनने का कॉल लेटर मिलने के पश्चात हीरा ठाकुर.”

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news

Source – News18