सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा कुत्ते का बर्थ डे, जुलूस निकालकर काटा गया केक
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला अपने अजब और अनोखे किस्सों के लिए जाना जाता है, और यहां के शाहपुर इलाके के रहने वाले समीर शेख ने अपने कुत्ते के जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाकर पशु प्रेम की एक अनोखी मिसाल पेश की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जन्मदिन समारोह में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी, ढोल-ताशों के साथ गांव में जुलूस निकाला गया और आठ अलग-अलग जगहों पर केक काटा गया.
कैसे मिला ‘कालू’ और क्यों मनाया जन्मदिन?
समीर शेख को उनका प्रिय कुत्ता ‘कालू’ गिफ्ट में मिला था. दरियापुर के पास एक ढाबा मालिक ने समीर को एक घायल कुत्ता गिफ्ट किया, जिसका एक पैर टूटा हुआ था. निजी डॉक्टर से इलाज करवाने के बाद समीर ने अपने परिवार में उसे बच्चों की तरह अपनाया. एक साल बाद, उसके पहले जन्मदिन को खास बनाने के लिए समीर ने ग्रामीणों को आमंत्रित किया और गांवभर में ढोल-ताशों के साथ कालू की शोभायात्रा निकाली.
कालू को इस अवसर पर एक रंग-बिरंगी टोपी और फूलों की माला पहनाई गई, और विभिन्न चौराहों पर उसके लिए केक काटे गए. समीर का कहना है कि यह केवल एक समारोह नहीं था, बल्कि उनके द्वारा कालू को दिए गए प्रेम का प्रदर्शन था.
पशु-प्रेम के प्रति समर्पण
समीर के लिए कुत्ते केवल पालतू जानवर नहीं बल्कि उनके परिवार का हिस्सा हैं. यह पहली बार नहीं है जब समीर ने किसी जानवर के प्रति इस तरह का प्रेम प्रदर्शित किया हो. इससे पहले भी, समीर ने रावेर में एक ढाबे पर काम करते समय एक कुत्ता ‘भूरू’ पाला था, जिसका जन्मदिन मनाया गया था और मृत्यु होने पर हिंदू रीति-रिवाजों से उसका अंतिम संस्कार भी किया गया था.
समीर का कहना है कि भूरू के बाद शाहपुर में उन्होंने एक और कुत्ता पाला, लेकिन वह गायब हो गया. इस बार गिफ्ट में मिले कालू के साथ उनका रिश्ता और भी गहरा हो गया है.
सीमित साधनों में बड़ा दिल
समीर शेख पेशे से ढाबे पर खाना बनाने का काम करते हैं, लेकिन अपने सीमित साधनों में भी वह अपने पालतू पशुओं की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते. समीर ने कालू के इस जन्मदिन समारोह पर करीब 7000 रुपए खर्च किए. वह बताते हैं कि उनकी कोशिश रहती है कि उनके दो बच्चों के साथ-साथ उनके पालतू जानवरों को भी भरपूर प्रेम और देखभाल मिले. उनके अनुसार, “जो भी पशु मेरे पास आकर रहने लगते हैं, मैं उन्हें अपने बच्चों की तरह पालता हूं.”
लोगों की प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर चर्चा
कालू के जन्मदिन की यह अनोखी पार्टी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां लोग समीर के इस अनोखे पशु-प्रेम की तारीफ कर रहे हैं. गांव में भी समीर के इस कार्य को खूब सराहा जा रहा है. इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि पशु भी परिवार का हिस्सा हो सकते हैं और वे भी हमारे स्नेह के हकदार हैं.
Tags: Dog Lover, Local18, Madhyapradesh news, Mp viral video, Viral video
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 19:10 IST
Source – News18