रिटायरमेंट के बाद ऐसे आए 5 करोड़, नहीं हुआ यकीन, सपना समझकर सोने चला गया शख्‍स

लॉटरी जीतकर बहुत सारे लोग अमीर बनने का सपना देखते हैं, लेकिन ज्‍यादातर लोगों के ल‍िए यह सिर्फ सपना ही रह जाता है. मगर 63 साल के रेमंड यंग की तो क‍िस्‍मत ही बदल गई. उनका सपना सच हो गया. मगर वे अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं. र‍िटायरमेंट के बाद की जिंदगी जी रहे रेमंड यंग ने लॉटरी में 5 करोड़ जीते. उन्‍हें लगा क‍ि शायद सपना देख रहे हैं. इसल‍िए सोने चले गए. जब आंख खुशी तो भी यकीन नहीं हुआ. मगर घंटों बाद जब भरोसा हो गया, तो खुश‍ियों का ठ‍िकाना नहीं रहा.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के रहने वाले रेमंड यंग पहले एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे. रिटायरमेंट के बाद वे लॉटरी मे क‍िस्‍मत आजमाया करते थे. रेमंड ने कहा, मैं कई वर्षों से ये खेल खेल रहा हूं. लेक‍िन कभी यकीन नहीं रहा क‍ि इतना कुछ मिल जाएगा. उस क्षण को याद करते हुए रेमंड ने कहा, मैं आधी रात को उठा था. अचानक मैंंने अपने नंबरों की जांच की. तभी मुझे पता चला क‍ि जैकपॉट मैंने जीत ल‍िया है. मगर यकीन नहीं हुआ. मैं सोने चला गया.

शायद मैंने कोई सपना देखा
सुबह भी जब उठा तो लगा क‍ि शायद मैंने कोई सपना देखा. मैं इतना भाग्‍यशाली कहां हूं. लेकिन कुछ देर बाद जब फ‍िर से नंबरों का मिलान किया तो खुशी का ठ‍िकाना नहीं रहा. मुझे यकीन हो गया क‍ि मैंने भारी भरकम थंडरबॉल जैकपॉट हासिल क‍िया है. मैंने अपने लिए एक नई कार खरीद ली है. कुछ लोगों की मदद करना चाहता था. लेकिन पहले कभी नहीं कर पाया. अब मैं यह कर सकता हूं. अब मैं अपने पर‍िवार के साथ लंबी छुट्टियों पर जाना चाहता हूं. कुछ दिनों पहले मैं ब्‍लैकपूल गया था, जहां बचपन से जाता रहा हूं. मेरे ल‍िए यह जगह हमेशा घर जैसा रहा है.

FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 18:58 IST

Source – News18