घड़ी में टिक-टिक की आवाज क्यों आती है? पूछा गया सवाल, क्‍या आपको पता है जवाब

अब तो स्‍मार्ट और ड‍िज‍िटल घड़ियों का जमाना है. लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग टिक-टिक करने वाली घड़ियां पहनना पसंद करते हैं. वो स्‍मार्ट तो होती ही हैं, उनकी बनावट काफी एंटीक लगती है और लोगों को लुभाती है. ऐसी ज्‍यादातर घड़ियों में आपने भी टिक-टिक की आवाज सुनी होगी. लेकिन कभी सोचा क‍ि घड़ी में टिक-टिक की आवाज क्यों आती है? सोशल मीडिया में यह सवाल पूछा गया, जिसका एक एक्‍सपर्ट ने जवा‍ब दिया है.

खुद को इंडियन रेलवे में इंजीनियर बताने वाले अनिमेष कुमार सिन्‍हा ने लिखा, दरअसल-यह बैलेंस व्हील के दो फोर्क की, घूमते हुए पहिये से बारी-बारी से टकराने की आवाज़ है. सुई के दो घाट बने होते हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में रहते हैं. जब ये एक सेकेंड या एक मिनट आगे बढ़ते हैं, तो एक घाट छोड़कर दूसरे घाट में जाकर बैठते हैं. ऐसे में ये लगातार गोल व्‍हील से टकराते हैं, जिनसे आवाज निकलती है.

tick tick sound in clock , Why does tick tick sound come from the clock , trending gk quiz , Why does the clock make a tick tick sound , How to Muffle the Sound of a Ticking Wall Clock, why do i hear a clock ticking , Clock ticking sound in wall , Why can I hear a clock ticking , How do I stop the tick tick sound on my wall clock , What makes the tick in a clock , What does the clock keeps ticking mean?

इस तरह व्‍हील से टकराती सुइयां, जिनसे निकलती है आवाज (Photo_quora)

तस्‍वीर से समझ‍िए
लोग इसे टिकट‍िक की आवाज कहते हैं, लेकिन दरअसल, ये टकटक या खटखट की आवाज है. तकनीकी तौर पर इसे साउंड ऑफ एसकैपेमेंट (sound of escapement ) कहते हैं. आप इस तस्‍वीर में देख सकते हैं. नीचे जो पीला पहिया घूम रहा है उसे एस्केप व्हील कहते हैं और उसके घूमने की गति को ऊपर वाले बैलेंस व्हील के दो फोर्क कंट्रोल करते हैं. नीचे का पीला पहिया घड़ी के बाकी सुइयों से जुड़ा रहता है, और इस तरह , घंटा , मिनट और सेकंड का समय कंट्रोल क‍िया जाता है. यदि घड़ी तेज़ चल रही हो तो ऊपर वाला बैलेंस व्हील के दोनों फोर्क के कंपन की गति को कम कर देते हैं.

नई घड़ियों में उतना शोर नहीं
bramwellbrown.com की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डिजिटल घड़ियां भी पेंडुलम घड़ियों की तरह आवाज निकालती हैं, लेकिन उनका शोर इतना ज्‍यादा नहीं होता. कई बार यह काफी सुकून देता है. बाजार में अब ऐसी कई घड़ियां आ गई हैं जो शांति से चलने के लिए डिजाइन की गई हैं. इनसे तेज आवाज नहीं आती. कुछ केवल थोड़ी सी गड़गड़ाहट से चलती हैं, ऐसा लगता है क‍ि सामने से बादल गुजर रहा हो. बहुत सारे लोग ऐसी घड़ियों को पसंद करते हैं. दीवार घड़ियों में यह आवाज काफी तेज होती है और कई बार परेशान भी करती है. आप चाहें तो घड़ी को शीशे में पैक करवा सकते हैं, जिससे शोर काफी कम हो जाती है.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news

Source – News18