इंजीनियरिंग का कमाल…बिना सीमेंट और ईंट के बनाया घर, गर्मी में नहीं रहती एसी और पंखे की जरूरत

07

इसके अलावा इस घर की छत, छज्जे, सीढ़ियों के निर्माण आदि के लिए पट्टियों का इस्तेमाल किया है. मजेदार बात ये है कि इस पूरे घर में कही भी सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. आशीष और मधुलिका ने बताया कि राजस्थान में जितने भी पुराने महल, हवेलियां और घर बने हुए सभी में पत्थर, चूने या फिर मिट्टी का उपयोग किया हुआ है. किसी की भी छतों में सीमेंट और स्टील का इस्तेमाल नहीं हुआ है. फिर भी ये इमारतें बरसों से सही-सलामत खड़ी हुई हैं.

Source – News18